खबर उन्नाव:सर जनपद में मनाया गया विश्व जुनोसिस दिवस
जतिन कुमार चतुर्वेदी
6 जुलाई 2023 को विश्व जुनोसिस दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सभागार में बुधवार को गोष्ठी आयोजित हुई । इस वर्ष की थीम ” वन हेल्थ प्रीवेंट जूनोसिस, स्टॉप स्प्रेड”है, जिसका मुख्य उद्देश्य, भविष्य में बीमारी के संचरण के प्रसार को प्रारंभ में ही रोका जा सके, है। जिसके क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हरिनंदन प्रसाद द्वारा यह बताया गया की ऐसे रोग जो पशुओं के माध्यम से मनुष्यों में फैलते हैं उन्हें जूनॉसिस डिजीज कहते हैं। जिसमें मुख्य रूप से कुत्ते, बंदर, लोमड़ी द्वारा फैलने वाली रेबीज, हाइडेटिड सिस्ट,।

चूहे, चुचुंदर द्वारा फैलने वाली प्लेग, लेप्टोस्पोरोसी, सुकरों द्वारा होने वाला स्वाइन फ्लू, घोड़ों में होने वाली ग्लैंडर्स, तथा गायभैंस में होने वाली ब्रूसेलोसिस पे चर्चा की गई। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार द्वारा इन बीमारियों से बचाव के तरीके जिसमें पालतू जानवरों का समय समय पर टीकाकरण, अच्छे से रखरखाव जरूरत पड़ने पर इलाज, तथा पशु प्रबंधन के समय स्वच्छता एवम सतर्कता बरतें। इसी क्रम में डॉक्टर अंकिता सिंह जिला पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट द्वारा मनुष्य प्रजाति में जानवरों की तथा उनके द्वारा बीमारियां फैलने के कारण और कैसे यह बीमारियां महामारी का रूप लेती इन विषयों पर चर्चा की गई। इनके अलावा गोष्ठी में डॉक्टर रवि यादव जिला एपिडेमियोलोजिस, डी के मिश्रा जिला डाटा मैनेजर आई डी एस पी, संजय फार्मासिस्ट भी मौजूद रहे।
