खबर हरदोई:क्यूआर कोड से दी जा रही परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

परिवार नियोजन के साधनों से संबंधित जानकारी को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है | इसी क्रम में अप्रैल माह से जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों(पीएचसी) और प्रसव केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की सही जानकारी देने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहतास बताते हैं कि हम डिजिटल युग में हैं जहां सभी चीजों का डिजिटलीकरण हो रहा है | इसी क्रम में यह भी स्वास्थ्य विभाग की पहल है | सीएचसी, पीएचसी और प्रसव केंद्रों पर परिवार नियोजन बॉक्स लगे हैं जिनमें कंडोम, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली (ईसीपी) और प्रेग्नेंसी टेट किट(पीटीके) उपलब्ध हैं और इन साधनों की विस्तृत जानकारी देने के लिए बॉक्स पर क्यू आर कोड को चस्पा किया गया है जिसे मोबाइल से स्कैन कर इनके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं | क्यू आर कोड को चस्पा करने का उद्देश्य लाभार्थी को साधनों के बारे में सही और विस्तृत जानकारी मुहैया कराना है |
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार बताते हैं कि जहां कंडोम के बारे में इसके लाभ, उपयोग के सही तरीके की जानकारी मिलेगी वहीं ईसीपी के बारे में इसके उपयोग के तरीके, लाभ, नुकसान उपलब्धता और क्या न करें की जानकारी मिलेगी | पीटीके के उपयोग के तरीके, उचित निस्तारण, रखरखाव और ध्यान देने योग्य बातों के बारे में जानकारी मिलेगी |
नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनसंख्या स्थिरता पखवारा चल रहा है जिसके तहत समुदाय को बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जानकारी दी जारही है कि बास्केट ऑफ च्वाइस में परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी साधन उपलब्ध हैं | लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार साधन चुन सकता है | अस्थायी में कॉपर-टी, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, माला-एन, ईसीपी और पीटीके हैं | इसके साथ ही बास्केट ऑफ च्वाइस की सुविधा हर स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है जहां लाभार्थी इसे ले सकते हैं और इसके बारे में उन्हें परामर्श भी दिया जाता है | एएनएम और आशा कार्यकर्ता से भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है |
इसके साथ ही हर बृहस्पतिवार को अंतराल दिवस और हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है | अधिक जानकारी के लिए 104 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |


Share: