नवजीवन तैराकी क्लब 6 वर्षीय वृत्तिका ने 11 मिनट में तैरकर यमुना नदी पार किया

Share:

प्रयागराज। नवजीवन तैराकी क्लब के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ है, जिसमें लगभग 150 बालक बालिका महिला एवं पुरुष तैराकी प्रशिक्षक श्री त्रिभुवन निषाद, श्रीमती कमला निषाद, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित तरुणा निषाद एवं मानस निषाद के कुशल नेतृत्व में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

आज दिनांक 29 मई 2023 को 6 वर्षीय वृत्तिका शांडिल्य पुत्री पंकज कुमार सिंह जो कि सेंट एंथोनी गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है, ने प्रातः 6:10 मिनट पर यमुना नदी में तैरना शुरू किया। साथ चल रही वोटों पर मां निवेदिता सिंह पिता पंकज कुमार सिंह, बाबा पूर्व सैनिक श्री बृज किशोर प्रसाद सिंह, नीरज कपूर, श्रीमती पूजा कपूर आदि ताली बजाकर उत्साह वर्धन कर रहे थे। वृत्तिका के साथ नदी में कोच त्रिभुवन निषाद एवं श्री अजय निधान अपने डॉगी रॉकी के साथ उत्साहवर्धन कर रहे थे ।

वृत्तिका शांडिल्य प्रातः मां ललिता देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद बरगद घाट पर बजरंगबली मंदिर में पूजा के उपरांत तैराकी शुरु करने से पहले अपनी तैराकी प्रशिक्षिका श्रीमती कमला निषाद का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर तैराकी प्रारंभ किया। मीरापुर सिंधु सागर घाट (ककरहा घाट) से प्रातः 6:10:21 पर तैरना शुरू किया और दूसरी ओर उस पार विद्यापीठ स्कूल महेवा की तरफ 6:21 मिनट पर यमुना नदी तैरकर पार किया उस समय उपस्थित दर्शकों के तालियों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। यमुना पार करने के बाद अपने कोच श्रीमती कमला निषाद व श्री त्रिभुवन निषाद का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।


Share: