गाय का तस्करी का मामला सामने आया, 69 गाय बरामद किये गये

Share:

समीर रंजन नायक ।
ओड़िशा के टांगी पुलिस ने गायो के साथ एक कंटेनर जब्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की खबर मिली । बाताया जा रहा है की खोर्दा जिला के पुलिस ने बहूत छापे मारकर बहूत सारे गायो को बरामद किया है । पिछले रात मे टांगी पुलिस ने अनुमानित 69 गायो को बरामद किया है और एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है की टांगी थाना के अंतर्गत दिखित पड़ा गाँव मे एक कंटेनर मे गायो की सपलाइ होने की खबर मिली। गत काल खबर मिला एसडीपीओ मांनस रंजन बारीक को, फिर बीजय कुमार मालिक, कुहूडी पुलिस आउटपोस्ट के अधिकारी निरंजन राउत और कुछ कर्मचारी को मिला के एक टीम गठित किया गया ।

गाय का तस्करी का मामला सामने आया, 69 गाय बरामद किये गये

करीब रात 12 बजे टीम od 02-7586 नंबर एक कँटेनर को दीखित पड़ा गाँव से जब्त किया उस गाड़ी से 69 गायो को बरामद किया है। गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस गाड़ी से बरामद हुए गायो में से 16 मृत पाये गये है । बाकी सब गायो को कटक के चोउद्वार नन्द गाँव गोऊ शाला के जिला पुलिस के पास रख दिया गया है। मृत गायो का अंतिम संस्कार पुलिस ने कर दिया है। टांगी पुलिस के केस नंबर 194/21मे एक मामाला दाखिल कर लिया है और इसका छानबिन अभी जारी है । बाताया जा रहा है की पूरी खोर्दा जिला में इतने गाय बरामद की इस साल का पहेला मामला है।


Share: