पी. के. राय ” दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के मामले को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है “
जयति भट्टाचार्य।
प्रयागराज के जिलाधिकारी के द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस के लिए बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन और इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति जिला प्रशासन का स्वागत, अभिनन्दन के साथ धन्यवाद ज्ञापन ईमेल के द्वारा भेजे गए पत्र में किया है।
संस्थान के सचिव पी. के. राय ने जिलाधिकारी को अपने पत्र के द्वारा अवगत करवाया कि अब जब कि दुर्गा पूजा का आयोजन तय है तो जिला प्रशासन को दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के मामले को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है, इस संदर्भ में सचिव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सन 2014 का उस आदेश का याद दिलवाया जिसमें माननीय कोर्ट ने दुर्गा पूजा के मूर्तियों के विसर्जन रामघाट में स्तिथ कृत्रिम तलाव में मूर्तियों के विसर्जन करने का आदेश पारित किया था।
उक्त पत्र में दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ई पास जारी करने और जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइंस को सुचारू रूप से लागू करने के लिए निगरानी समिति के गठन की बात को जिलाधिकारी को अवगत करवाया है।
‘