सपा के कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश के समाचार पत्रिका विक्रेता तक जरूरत के सामान दिए और इन सभ के पास बिमा के लिए मांग की
लॉक डाउन के पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता लगातार पूरे प्रदेश में अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंदों तक राशन व सहायता पहुचा रहे हैं। सोमवार को सपा नेता शिव यादव व नेहा यादव द्वारा 100 समाचार पत्र वितरकों को खाद्य समाग्री का वितरण किया गया।सपा नेता शिव यादव व नेहा यादव ने कहा की इस लॉक डाउन में जब लोग अपने घरों में कैद है ऐसी विषम परिस्थितियों में समाचार पत्र वितरक अपनी जान की परवाह न करते हुए हम सब तक देश दुनिया की खबर पहुचाने का काम कर रहे है इनके हौसलों को हम सलाम करते है।तथा तमाम सामाजिक संगठनों से अपील करते है कि इन लोगो की मदद को ज्यादा से ज्यादा आगे आएँ । जिलाधिकारी प्रयागराज से निवेदन है कि इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद के सभी समाचार पत्र वितरकों का 20 लाख तक का मुफ्त जीवन बीमा किया जाए।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह,पूर्व पार्षद महावीर यादव,युवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव,संदीप यादव,जॉन्टी यादव,गुलाब यादव उर्फ पिन्टू यादव,मक़सूद अहमद,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस,रोहित यादव,श्यामू यादव,प्रवीन केसरी,रॉबिन लोहिया गिहार,राजेश यादव,बलवन्त यादव,मुशीर अहमद,आशीष पाल,नितिन यादव,लगातार शहर और गाँव मे गरीबो जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद कर रहे हैं।