कोरोनाः देवप्रयाग पुलिस ने गोद लिए 101 गांव

Share:

नई टिहरी, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी की वजह से संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए देवप्रयास पुलिस स्टेशन के स्टाफ ने 101 गांवों को गोद लिया है। थाना प्रभारी की पहल पर स्टाफ ने लॉक डाउन के दौरान इन गांवों में राशन व चिकित्सा का प्रबंध अपने वेतन से करने का फैसला किया है। 

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग व नरेंद्रनगर ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतों के 101 गांवों को पुलिस ने गोद लेने का निर्णय लिया है। थाने के 24 सिपाहियों ने 48 गांव, 5 एसआई ने 40 गांव और  थाना प्रभारी ने 13 गांव गोद लिए हैं। 

थाने में तैनात चार महिला सिपाहियों ने इसे जनसेवा का बेहतर अवसर माना है। महिला सिपाही ज्योति का कहना है कि उन्हें अपने वेतन से असहाय ग्रामीण लोगों को सहायता देकर संतुष्टि मिलेगी।


Share: