सपा ज्वाइन करने के बाद फूलपुर में लोगों से मिले मुजतबा
उर्मिला शर्मा ।
फूलपुर । बसपा छोड सपा में आए प्रतापपुर विकासखंड के वर्तमान विधायक हाजी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी लखनऊ से वापसी के बाद बृहस्पतिवार को आपने पेट्रोल पंप पर क्षेत्रीय लोगों से रूबरू प्रतापपुर तथा फूलपुर से पधारे दर्जनों लोगों ने सपा जॉइन करने हेतु बधाई देते हुए फूलपुर विकासखंड से टिकट मिलने का कयास लगाते हुए भरपूर ताकत से फूलपुर का विधायक बनाने हेतु एकजुटता की बात कही इस अवसर पर कई पत्रकारों के अलावा जियाउद्दीन अहमद मोहम्मद असलम अमर बहादुर यादव बिट्टू दुबे आदि मौजूद रहे।