मणिन्द्र नाथ बनर्जी की शहादत दिवस पर निः शुल्क शर्बत एवं ठंडा जल का वितरण कर किए गए याद

Share:

मनीष कपूर।
अमर शहीद मणिन्द्र नाथ बनर्जी की 89 वा शहादत दिवस पर शहर की सामाजिक संस्कृतिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन की ओर से सिविल लाइंस हनुमत निकेतन पर निः शुल्क शर्बत एवं ठंडा जल का वितरण दोपहर से सायं काल 7 बजे तक किया गया।

इस अवसर पर संस्था की सचिव सुदीपा मित्रा ने बताया कि 20 जून 1934 को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में मणिन्द्र नाथ बनर्जी ने शहादत का जाम चखा था।

उन्हीं की याद में यह आयोजन किया गया।काकोरी एक्शन के राजेंद्र लाहिड़ी की फांसी दिलाने वाले डीएसपी जितेन्द्र बनर्जी को वाराणसी के गोदौलिया चौराहे के निकट गोली मार कर आत्म समर्पण कर दिए।

10 वर्ष की सश्रम कारावास के दौरान आमरण अनशन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। मणिन्द्र के वंशज एवं क्रांति वीर मोहित कुमार बनर्जी के पौत्र समाजसेवी उत्तम कुमार बनर्जी, निखिलेश मौर्य, प्रशांत वर्मा, सरित सील, अंकित पांडे, सुरेश पटेल, निधि वर्मा आदि के सहयोग से यह कार्यकम हुआ।


Share: