लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल का 22वाँ स्थापना समारोह

Share:


डाॅ अजय ओझा। 
पंकज मिढा को अध्यक्ष, अनूप अग्रवाल सचिव एवं मंजीत सौरभ कोषाध्यक्ष चुने गये
रांची, 7 जून । लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के 22वाँ स्थापना समोराह का आयोजन लालपुर स्थित होटल आर्या में  किया गया जिसमें पंकज मिढा को अध्यक्ष, अनूप अग्रवाल सचिव और मंजीत सौरभ कोषाध्यक्ष एवम नए पदाधिकारी और निदेशक मंडल की टीम ने 01.07.2022 से आरम्भ होने वाले लायनिस्टिक वर्ष 2022-23 के लिए कलकत्ता से आए डिस्ट्रिक्ट 322B1 के पूर्व जिलापाल सूरज बगला ने शपत दिलवाई । डिस्ट्रिक्ट 322A के जिलापाल विवेक चौधरी मुख्य अतिथि, उपजिलापाल कमल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

वहीं सासाराम से आए पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने नए सदस्यों को शपत दिलवाई एवम लायंस क्लब के कार्यों से अवगत कराया । संस्थापक अध्यक्ष पवन बजाज ने सभी पदाधिकारियों को शूभकामनाएँ दी । यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजश्री जयंती ने दी ।


Share: