एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे की राजनैतिक पाठशाला के बच्चों से संवाद करेंगे सांसद सेठ

Share:

डॉ अजय ओझा।

राजनीति और सरकार संचालन को लेकर 2 वर्ष का पाठ्यक्रम कोर्स कराता है संस्थान।

अब तक देश के कई दिग्गज नेताओं ने यहां के विद्यार्थियों से किया है संवाद।

देशभर के राजनैतिक विद्यार्थियों से संवाद करने वाले झारखंड के दूसरे नेता होंगे सांसद।

रांची, 15 नवंबर । सांसद संजय सेठ दिनांक 16 नवंबर 2022 को एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे में आयोजित पॉलिटिकल लीडरशिप एवं गवर्मेंट कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। यह एक ऐसा संस्थान है, जो राजनीति और सरकार संचालन को लेकर 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का कोर्स करवाता है। स्नातकोत्तर से संबंधित उपरोक्त कोर्स में देशभर के बच्चे शामिल होते हैं। यह कॉलेज अपनी स्थापना का 18 वर्ष पूर्ण करने वाला है। 18वें बैच के विद्यार्थियों की कक्षाएं आरंभ होने वाली है। कॉलेज की परिपाटी रही है कि कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व देश के प्रमुख राजनीतिक हस्तियों से यह कॉलेज अपने बच्चों को रूबरू करवाता है ताकि उन्हें राजनैतिक और सरकार संचालन की समझ दी जा सके। इसी कार्यक्रम के तहत इस बार रांची के सांसद संजय सेठ को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है, जहां बच्चों के साथ सांसद श्री सेठ अपने राजनैतिक व सामाजिक अनुभव साझा करेंगे।

इससे पूर्व उपरोक्त कॉलेज में श्री नितिन गडकरी, अनुराग सिंह ठाकुर, भैरों सिंह शेखावत, शरद पवार, विष्णु दत्त शर्मा, हरीश रावत, पंकज सिंह सहित कई दिग्गज राष्ट्रीय नेता जा चुके हैं। झारखंड से अब तक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को उस संस्थान के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। संजय सेठ राज्य के ऐसे दूसरे नेता है जो वहां के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सांसद संजय सेठ ने बताया कि भविष्य के राजनेताओं और शासन-प्रशासन चलाने के लिए तैयार बच्चों के साथ संवाद का उनका अनोखा अनुभव होगा। देश के विभिन्न राजनीतिक क्षेत्रों में कैसे सकारात्मकता आए। कैसे अच्छे लोग राजनीति में आएं। इस विषय पर वे बच्चों से संवाद करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।


Share: