ओडिशा :पत्रकार को पुलिस ने पीटा

Share:

समीर रंजन नायक : ब्यूरो ओड़िशा।

ओड़िशा के तीर्थ शहर पूरी मे एक पत्रकार पर पुलिस के पिटने का मामला सामने आया है l मिले जानकारी के अनुसार, पूरी के पड़ाशंख सब्जीबजार मे लकडाउन के दोरान दुकान दार से पुलिस ने समाजिक दूरी जाँच के वक्त, पुलिस की बदसलूकी को लेकर हंगामा हो गया और एक दुकानदार को पुलिस के पीटने की बात सामना आई l

दुकानदार विरोध हेतु सडक पर उतर आए l उसी वक्त एक पत्रकार रिपोटिंग के लिए पहुचा । सूत्रो के अनुसार पत्रकार पर पुलिस ने हमला किया l दुकानदार का विरोध बड़ता देख, मोके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे तब दुकानदार ने पुलिस कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।


Share: