सांसद संजय सेठ ने रातू रोड में निर्मित ऐलीवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण किया

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 3 नवंबर । सांसद संजय सेठ ने रातू रोड में निर्मित ऐलिवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण किया। साथ में NH के अधिकारी, प्रोजेक्ट के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

NH के अधिकारियों ने बताया कॉरीडोर की लंबाई साढे तीन किलोमीटर की है। NH 75 से NH 33 तक 115 पिलर होंगे। यह 4 लेन का होगा इसके ऊपर दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। ईटकी रोड पर सिर्फ लेंडिंग होगी और NH 75 पिस्का मोड से लोगों पुल पर चढ़ेंगे भारी वाहन। तिलताचौक से पुल पर चढ़ेंगे कॉरीडोर के निचले सतह पर दोनों तरफ रोड टू रोड लगभग 7 मीटर, कहीं कहीं 6 मीटर के बीच सड़क का निर्माण होगा। दोनों तरफ नाली का निर्माण होना है जो पूरी तरह कवर्ड रहेगा। उसके ऊपर भी गाड़ी की आवागमन होगी दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।

बिजली पोल शिफ्टिंग का काम भी NH के द्वारा किया जा रहा है NH द्वारा केवलीग कर लोगों को तुरंत कनेक्शन दिया जा रहा है। मात्र 1 घंटे की लोड सेडीग होगी। इस काम में लगे अधिकारियों ने बताया अभी OTC मैदान से पिस्का मोड और जाकिर हुसैन पार्क से न्यू मार्केट तक पाईलिंग का काम शुरु हो चुका है। कॉरीडोर का निर्माण 30 महीने में पूरा होना है परंतु NH के अधिकारियों ने कहा तय समय से बहुत पहले ही इस काम को पूर्ण कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके निर्माण में स्थानीय लोगों के मकान एवं दुकान को कोई नुकसान नहीं किया जाएगा। सिर्फ जो नाली के ऊपर अतिक्रमण है उसे ही हटाया जाएगा।

सांसद संजय सेठ ने निगम द्वारा फेवर ब्लॉक के बर्बादी पर संज्ञान लेते हुए कहा नगर निगम के द्वारा फेवर ब्लॉक बिछाने के पूर्व भी तत्कालीन नगर आयुक्त को कॉरीडोर निर्माण की प्रक्रिया शुरु होने की जानकारी दी गई थी। उसके बावजूद भी पिस्कामोड़ से न्यू मार्केट तक फेवर ब्लॉक बिछा दिया गया जिसे जनता का करोड रुपया बर्बाद हो गया। NH के अधिकारियों द्वारा निगम को फेवर ब्लॉक निकालने के लिए पत्र भी लिखा गया परंतु उसका जवाब तक नहीं दिया गया। काम में लेट होने पर NH के द्वारा मशीन से फेबर ब्लॉक निकाला जा रहा है जिसे भारी मात्रा में फेवर ब्लॉक टूट रहे हैं।

सांसद संजय सेठ ने निरक्षण स्थल से ही चीफ सेक्रेटरी सुखदेव सिंह से फोन पर बात कर नगर निगम से तत्काल मेनुअल तरीके से फेवर ब्लॉक को उखाड़वाने तथा उसे ऐसे स्थान जहां कच्चे रोड है वहां लगवाने का अनुरोध किया चीफ सेक्रेटरी ने तुरंत नगर निगम को निर्देशित करने की बात कही।

सांसद सेठ ने कहा NH द्वारा तेज गति से गुणवत्ता पूर्वक नई तकनीक द्वारा काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रांची की जनता को जाम की समस्याओं से मुक्ति दिलाने हेतु मेरे अनुरोध पर इसकी स्वीकृति रांची के लिए एक बड़ा उपहार है।

मौके पर एनएचके विजय कुमार, PD NHAI प्रोजेक्ट के इंजीनियर आनंद साबिर खान, आदित्य झा AE, सांसद संजय सेठ जी के साथ सुबेश पांडे, सुधीर सिंह, राजकुमार साहू, देवेन होता, पप्पू वर्मा, बैजू सोनी उपस्थित थे।


Share: