झारखंड कांग्रेस संगठन का चुनाव प्रक्रिया कल से आरंभ होगा : राजीव रंजन प्रसाद

Share:

डॉ अजय ओझा।

चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कसाना का झारखंड आगमन 28 जुलाई को।

रांची, 27 जुलाई । झारखंड प्रदेश निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी जी के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत रांची जिला एवं रांची महानगर जिला के अंतर्गत संगठनात्मक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करने हेतु प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी (APRO) श्री जितेन्द्र कसाना जी का आगमन हो रहा है। जो क्रमशः झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय मे दिनांक 28 जुलाई 2022, समय : दोपहर 3:00 बजे रांची जिला (ग्रामीण) एवं दिनांक 29 जुलाई 2022 समय : प्रातः 9.30 बजे रांची महानगर जिला
स्थान : प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय में संबंधित जिला के कांग्रेसजनों को संबोधित करेंगे साथ ही वरीय नेताओं से मुलाकात करेंगे, इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,सभी प्रखण्ड अध्यक्ष/ कार्यकारीअध्यक्ष , सभी अग्रणी संगठन एवं विभाग के जिला चेयरमैन/अध्यक्ष, जिले से संबद्ध एआईसीसी सदस्य , सभी प्रदेश प्रतिनिधि , सभी पूर्व प्रत्याशी,
सभी जिला पार्षद, पंचायत निर्वाचित प्रतिनिधि , सभी विधान सभा एवं प्रखण्ड सदस्यता प्रभारी, जन-जागरण अभियान के प्रभारी उपस्थित रहेंगे l जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया हेतु उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी पद हेतु आवेदन भी लिए जायेंगे।


Share: