मोरहाबादी मैदान के आसपास अतिक्रमित भूमि की मापी

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

मैदान के चारों तरफ की गई भूमि की मापी।

सीओ टाउन और बड़गाईं की देखरेख में जमीन मापी।

48 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश।

रांची, 29 जनवरी । मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण में समाहित अतिक्रमित भूमि की आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को मापी की गयी। अंचल अधिकारी शहर एवं बड़गाईं की देखरेख में मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में भूमि की मापी की गई।

जनजातीय शोध संस्थान भवन मोरहाबादी से लेकर मिलन पैलेस तक अतिक्रमित भूमि का नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ जिला प्रशासन की टीम ने जमीन मापी की। अंचल अधिकारी, बड़गाईं श्री मनोज कुमार की देखरेख में संबंधित क्षेत्र की मापी की गयी, जबकि शहर अंचल के क्षेत्र में अंचल कार्यालय की टीम ने मापी की। इस दौरान दोनों अंचल के अंचल निरीक्षक और कर्मी भी उपस्थित थे।

अंचलाधिकारी शहर एवं बड़गाईं को अतिक्रमित भूमि की मापी करते हुए नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ 48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश अपर समाहर्ता, रांची द्वारा दिया गया है।


Share: