प्रयागराज : रिटायर्ड उप आयुक्त आबकारी और उनकी पत्नी गिरफ्तार
सौरभ सिंह सोमवंशी ।
प्रयागराज । फर्जी कंपनी बनाकर अपने करीबियों को शराब का ठेका दिलाने के आरोप में रिटायर्ड उप आयुक्त आबकारी भारत रत्न अशोक और उनकी पत्नी सुधारानी की हुई है गिरफ्तारी। विजिलेंस लखनऊ की टीम ने दोनों को उनके आवास जो की प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नया कटरा बेली रोड स्थित से किया गिरफ्तार। भारत रत्न अशोक वाराणसी में मण्डल आबकारी उप आयुक्त के पद पर रहे कार्यरत रहे हैं।
24 जून 2009 में मिर्जापुर के सदर कोतवाली में भारत रत्न अशोक श्रीवास्तव उनकी पत्नी समेत अन्य पर दर्ज हुआ था मुकदमा। फर्जीवाड़े की जांच विजिलेंस कर रही थी। शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही आज दोनों को किया गया गिरफ्तार ।