राजस्थान : कोरोना से मरने वालों की होगी आडिट

Share:

डा अजय ओझा।

जयपुर , 26 मई |अब तक कामकाज और हिसाब खर्च की आडिट होना आम बात है लेकिन राजस्थान में कोरोना से कितने लोग मरे इसकी आडिट होगी । कोरोना महामारी में प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर सरकार और मीडिया एकमत नही हैै। सरकार कोरोना से मरने वालों की संख्या कम बताती है लेकिन मिडिया अपने सूत्र के हवाले से और स्थानीय निवासी कोरोना से मरने वालों की संख्या को लेकर सरकारी आकडों से सहमत नंही है ।राजस्थान देश में संभवत पहला राज्य होगा जहां कोविड से मरने वाले लोगों की सही संख्या सामने लाने के लिए आडिट होगी । राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अहम कदम उठाया है । अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई अलनग अलग आकडे है बावजूद वहां की सरकारों ने आडिट करवाने की ओर अब तक ध्यान ही नहीं दिया है ।ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सच्चाई का पता लगाने के लिए कोेरोना से प्रदेश में कितने लोगों की मृत्य हुई है इसका पता लगाने के लिए आडिट करने के निर्देश दिये है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

मुख्यमंत्री ने कहा बीते कुछ दिनों के दौरान देशभर में इस महामारी से हुई मौतों के विचलित करने वाले दृश्य सामने आए हैं। यह मानवता को झकझोरने वाली त्रासदी है, जिसका परिवारों की मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु के मामलों की आॅडिट कराएं, ताकि कोविड और नाॅन कोविड मौतों की वास्तविकता का पता चले और कोविड पीड़ित परिवारों की सामाजिक सुरक्षा के संबंध में निर्णय लिया जा सके। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राजस्थान में मौतों की संख्या छिपाने की परम्परा नहीं है। हमें आंकड़ों की नहीं, प्रदेशवासियों के जीवन की चिंता है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ समाज के सभी वर्गों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है।


Share: