आखिरकार खुल गया शिवपुरी का सराफा बाजार

Share:

सोने के कारोबारी खुश, मजदूर भी बोले अब मिल सकेगा
शिवपुरी, 08 मई (हि.स.)। शिवपुरी में लॉक डाउन के दौरान कई दिनों से बंद सराफा बाजार शुक्रवार से खुल गया। यहां पर काम करने वाले सुनार व गहने बनाने वाले  मजदूरों की मांग थी कि दूसरे बाजारों की तरह सराफा बाजार भी खोला जाए। कलेक्टर के साथ हुई बैठक के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए यहां पर कुछ चिंहित दुकाने खुल गईं। सराफा बाजार में यहां पर सप्ताह में कौन सी दुकान कब खुलेगी इसका दिन निश्चित किया गया है जिससे यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जा सके। सराफ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि यहां पर पिछले लगभग 45 दिनों से बाजार बंद होने से व्यापारी परेशान थे। इसके अलावा यहां पर गहना बनाने के जो कारीगर व मजदूर हैं उनके सामने तो रोजी रोटी का संकट था। अब दुकाने खुलने से बाजार चलेगा तो यहां के लोगों की कुछ आमदनी होगी। 
दूसरे क्षेत्रों में भी खुलीं दुकाने- शिवपुरी जिले में लॉक डाउन का तीसरे चरण जारी है। शुक्रवार को लॉक डाउन में जिला प्रशासन के आवश्यक निर्देशों के तहत बाजारों में दुकाने खोली गईं। इसमें शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार जैसे माधव चौक, कोर्ट रोड, सदर बाजार, प्रगति बाजार, धर्मशाला रोड, न्यू ब्लॉक, निचला बाजार आदि में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए दुकाने खोली गईं। एक दिन पहले कलेक्टर अनग्रहा पी ने स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों के साथ एक बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिए थे कि आज जिस बाजार में एक दुकान खोली जाएगी उसके पास वाली दुकान बंद रहेगी इसके बाद कल यानि शनिवार को आज बंद रहने वाली दुकान खुलेगी। इस क्रम के तहत दुकानों के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को सराफा बाजार में भी दुकाने खुल गईं। यहां पर सप्ताह में कौन सी दुकान कब खुलेगी इसका दिन निश्चित किया गया है जिससे यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जा सके। 
दुकानदारों को अपनाना होगी सोशल डिस्टेंसिंग- वैसे जिला प्रशासन सभी दुकानदारों व व्यवसायियों से अपील कर रहा है कि बाजार खोलने के समय दुकानों पर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों को साफ निर्देश दिए हैं कि दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्रित न करें। कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से कहा है कि वह दुकानों पर सैनिटाइजर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *