भू-स्वामी को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कराने का शतप्रतिशत अधिकार -शत्रुघ्न।

Share:

बेनीमामधव सिंह

भू-स्वामी को अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करने से वंचित नहीं किया जा सकता है ।उक्त विचार मंजू देवी के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघन कुमार शत्रु ने कहीं। ज्ञातव्य हो कि शहर की दलित महिला मंजू देवी के द्वारा हाउसिंग कॉलोनी में आवासीय कार्य के लिए जमीन खरीदा गया था । जिस पर निर्माण कार्य कराने के दौरान कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। प्रशासन को इस पर तत्काल कड़ा कदम उठाना चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए श्री शत्रुघ्न ने कहा कि अनिल कुमार पांडे ,सत्येंद्र पांडे तथा नरेंद्र मेहता द्वारा इस भूमि को गौशाला की भूमि बताकर निर्माण कार्य रोकने का प्रयास की जा रही है। जो कानून सम्मत नहीं है तथा दलित महिला के निर्माण कार्य में असहयोग करने एवं बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है ।श्री शत्रुघ्न ने कहा कि मामले को दलित आदिवासी अत्याचार निवारण के तहत मामले को पंजीबद्ध कर दोषियों के विरुद्ध तत्काल करवाई की जानेकी मांग की गईहै। ज्ञातव्य है कि मंजू कुमारी के पति डॉ वीरेंद्र कुमार सरकारी चिकित्सा सेवा से संबद्ध हैं तथा उनकी प्रतिनियुक्ति चाईबासा में है ।उनकी पत्नी मंजू देवी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। इनके द्वारा हाउसिंग आवास बोर्ड के तहत एग्रीमेंट के माध्यम से जमीन खरीदी गई थी ।जिसका आवेदन संख्या 2045 एवं हाउसिंग बोर्ड अलॉटमेंट संख्या 2091 AA दिनांक 11:10 2012है ।हाउसिंग बोर्ड के प्लॉट संख्या चार में एच जे एच प्लॉट नंबर 25 रकबा 2100 वर्ग फिट है। उस भूमि से हटकर कुछ दूरी पर गौशाला है जो प्लॉट 2 में है मंजू देवी के द्वारा निर्माण कार्य 7 फुट की ऊंचाई तक संपन्न हो गई है। इसके बावजूद भी कतिपय लोगों द्वारा व्यवधान डालना दलित महिला के हक और अधिकार के विरुद्ध कार्य है। श्री शत्रुघ्न द्वारा कार्यक्रम के अंत में एक आवेदन उपायुक्त पलामू तथा आवेदन की प्रति आरक्षी अधीक्षक पलामू एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है।


Share: