अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया मंदिर की प्रतिमा, केस दर्ज

Share:

-एहतियात के तौर पर पांच थानों की फोर्स की गई तैनात
बहराइच, 08 मई (हि.स.)। जमुनहा नौबस्ता गांव में अराजकतत्वों ने एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीण इकक्टठा होने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है। एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने नई प्रतिमा स्थापित करा दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
 नवाबगंज थाना क्षेत्र के मजरा जमुनहा निवासी गया प्रसाद के घर के सामने खेत में समयथान मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा क्षतिगस्त है। मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होने लगे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को देखकर घटना की जानकारी एसपी को दी। 
एसपी ने मौके पर नानपारा कोतवाल ओम प्रकाश सिंह चौहान, मटेरा थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय, रूपइडीहा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को घटना स्थल पर भेजा। घटना की जानकारी होने पर एएसपी देहात रवींद्र सिंह मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। नवाबगंज थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एएसपी ने बताया कि नई प्रतिमा स्थापित कर दिया गया है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है।  


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *