प्रयागराज न्यूज़ : गणतंत्र दिवस परेड हेतु शुआट्स के छात्रों का चयन
नैनी, प्रयागराज। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छत्तीसगढ में आयोजित होने वाली पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु शुआट्स के दो छात्रों का चयन हुआ।
एनएसएस समन्वयक डा. दीपक कुमार बोस ने बताया कि शुआट्स के छात्र आशीष यादव एवं छात्रा शाम्भवी राज का चयन 12 नवंबर से 21 नवंबर तक गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हुआ है।
उप समन्वयक सत्यम कुमार केसरी ने बताया कि एनएसएस वालिंटियर्स पूर्व में भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर शुआट्स का गौरव बढ़ा चुके हैं। एनएसएस वालिंटियर्स सामाजिक कार्यक्रमों विशेषकर स्वच्छता अभियान, रक्तदान, जागरूकता रैली आदि में भी अपनी सक्रिय प्रतिभागिता दे रहे हैं।