संध्या सेन की याद में मास्क सेनिटाइजर का वितरण
मनीष कपूर।
प्रयागराज, शुक्रवार की शाम को स्वंतत्रता दिवस की ७४ वी वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा सिविल लाइन्स साय: ५ बजे, स्व. संध्या सेन, वरिष्ठ समाज सेविका को याद करते हुए उनके स्मृति में कोरोना वॉरियर्स को Sandhya Sen Trust – Unite to Illuminate (SSTUTI) के द्वारा सैनिटाइज़र, मास्क, ग्लव्स आदि का किट वितरण किया गया। जिससे पुलिसकर्मी, पत्रकार एवं आम जान मानस को कोरोना के मार से बचाया जा सके |
उक्त कार्यक्रम को में सुदीपा मित्रा, सचिव, आगाज़ फाउंडेशन, नाज़िम अंसारी, सचिव, अबुल कलाम आज़ाद जन सेवा संस्थान, SSTUTI के सदस्य उत्तम कुमार बनर्जी, गौतम कुमार बनर्जी, गोपाल बोस, देबराज चटर्जी, समर चटर्जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |
कार्यक्रम को संयोजन अपराजिता सेन, सुपुत्री स्व. संध्या सेन ने किया | कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग एवं अन्य कोरोना के मापदंडों को ध्यान में रखा गया |