शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का शहादत दिवस गौरवपूर्ण ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Share:

प्रयागराज। शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिह स्मारक समिति के तत्वावधान में आजाद पार्क में मंगलवार को शहादत दिवस गौरवपूर्ण ढंग से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मा0 न्यायमूर्ति श्री शेखर यादव, मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल, आईजी श्री के0पी0 सिंह सहित अन्य लोगो ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर पुलिस सशस्त्र बल द्वारा 21 गनशाट फायर कर सम्मान गारद द्वारा सलामी एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति ध्वनि बजाकर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने संस्था के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी स्व0 लल्लू मरकरी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। अमर शहीदों की याद में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मा0 न्यायमूर्ति श्री शेखर यादव जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की पूण्य तिथि मना रहे है। उन्होंने कहा कि वीर बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद कराया, जिसके कारण आज हम सब स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव शीर्ष श्रेणी के क्रान्तिवीर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। मा0 न्यायमूर्ति ने कहा कि आज हम सभी ऐसे वीर-बलिदानियों को नमन करते है और श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल सहित कार्यक्रम में उपस्थिति अन्य लोगो ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजू जायसवाल मरकरी ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू सरीखे भारत माता के सच्चे सपूतों को याद करना हम सब स्वतंत्र भारवासियों का कर्तव्य है। एन0सी0सी0 कैडेटों ने आये हुए अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक पं0 राम नरेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डा0 सीमा सिंह राणा उद्यान अधीक्षक, नरेन्द्र शर्मा जी डी0आई0ओ0एस0 द्वितीय, डा0 अतुल जायसवाल, विनोद कुमार दुबे (पूर्व अध्यक्ष इ0वि0वि0), अनिल कुमार अन्नू भैया, ओंकार शर्मा, कुंवर धनंजय सिंह, श्याम बिहारी जायसवाल, सादिक हुसैन सिद्दीकी, विशाल गुप्ता, पदुम जायसवाल, फूलचन्द्र दुबे, महेश त्रिपाठी, भोलानाथ तिवारी, सरदार पवन जीत सिंह सचदेवा, अमन सिंह, अतुल राय, विद्रुप अग्रहरि, निखिल जायसवाल, डी0के0 सिंह प्राचार्य, उपेन्द्र सिंह, डा0 चन्दना मुखर्जी, डा0 विमला व्यास, ऋचा, प्रज्ञा राव, गुरूप्रीत कौर, उषा सिंह, अपराजिता पाण्डेय, दिव्या बाजपेयी, स्मृति सिंह, मृदुला यादव आदि रहे।


Share: