पलामू जिले के पाटन प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सधपुर में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू( बेनी माधव सिंह) ।

पलामू जिले के पाटन थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर में करोना काल के बचे हुए छात्रवृत्ति की राशि ₹100000 का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया ।

वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद एवं समाजसेवी नंदकुमार राम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष एवं पाटन 20 सूत्री समीति के उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, जे एम एम के प्रखंड अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय की संयोजिका एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि क्रोना काल के समय इस विद्यालय को 187000 रुपैया छात्रवृत्ति के रूप में छात्र-छात्राओं के बीच वितरण करने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई थी ।उसमें से 87000 रपये वितरण हुआ था। शेष राशि का वितरण जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा आज किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकुमार राम ने कहा कि छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि को विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दायित्व बनता है। उसे तत्काल छात्र-छात्राओं को मुहैया कराया जाना चाहिए जिससे सरकार एवं शिक्षा विभाग के दायित्व की जानकारी पोषक क्षेत्र के लोगों एवं अभिभावकों को प्राप्त हो सके। इससे विद्यालय में छात्रों में पढ़ाई में रुचि तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार में सहायता मिलती है ।आज के विद्यार्थी कल के देश के कर्णधार , सांसद विधायक तथा प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति बनेगे। बचो के भविष्य को सवारना शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों के ऊपर निर्भर करता है ।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में शिक्षक खलील अंसारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पाटन ,बीआरपी ,तथा सीआरपी ,के अलावे कई लोग उपस्थित थे ।समारोह के अंत में विद्यालय में उपस्थित होने के लिए तथा आगंतुकों के सम्मान में कयूम अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।


Share: