रंका में तेन्दुआ का दहशत : एक-एक कर किया दो बच्चियों का शिकार

Share:

अभय तिवारी ।

तेन्दुआ का दहशत अब रंका मे बच्ची की ली जान ।लोग डर से दुबके घर मे । लोगों का कहना है कि, वन बिभाग की सुस्ती ने ले ली एक और बच्ची की जान जान ।

गढ़वा:- रंका अनुमंडल क्षेत्र के रंका वन प्रक्षेत्र के सिरोई पंचायत अंतर्गत सेवाडीह गाँव के खरवार टोला निवासी जगदेव सिंह की पुत्री सीता कुमारी को तेन्दुए ने अपना शिकार बनाते हुए मार डाला । जिससे ग्रामीण घर मे दुबक गये है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोग बताते हैं कि जगदेव सिंह के 7 वर्षीय द्वितीय पुत्री सीता कुमारी को खूंखार तेन्दुआ ने गला फोड दिया है । गाँव वालों के शोर गुल के बाद तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की ओर भागने लगा । इस पर जैसे ही घर के लोग देखें लाठी ,डंडा ,पटकन लेकर निकले और तेंदुआ के पीछे भागे। तेंदुआ बच्ची को छोड़कर तो भाग गया पर बच्ची की जान नहीं बच पायी ।

जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है। गांव वाले पूरे भीड़ के साथ उस बच्ची के आसपास में जमा हो गए हैं। वन विभाग की टीम रामा शंकर प्रसाद गुप्ता के अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची । बताया जाता है कि बच्ची शौच के लिए घर के सामने ही शौच करने गई थी । इसी बीच तेंदुआ ने बच्ची को पकड़कर ले जाने लगा। बच्ची को तेंदुए के द्वारा पकड़ कर ले जाते देख बच्ची की मां जहां पर खड़ी थी बगल में घर के लोगों को बुलाई और जोर जोर से रोने लगी। पूछे जाने पर पता चला कि उनके बच्चे को लेकर तेंदुआ जंगल के और भागने लगा गांव के लोग तेंदुआ के पीछे भागे और किसी तरह से तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पर काफी देर हो चुका था क्योंकि तेंदुआ ने बच्ची को पहले ही मार डाला था। इस घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल छा गया है। लोग घर का दरवाजा बंद करके अपने घरों में दुबक गए हैं। अपनी जान का गुहार भी लगा रहे है। वहीं पर इस मोहल्ला के लोग काफी भयभीत भी दिख रहे है ।

इधर यह घटना कोई पहला घटना नहीं है ।भंडरिया प्रखंड मे भी इस तरह के घटना और एक बच्चा का जान जाना और उसके बाद भी वन बिभाग की सुस्ती पर सवालिया निशान खड़ा करता है।आखिर वन बिभाग की पुरी टीम कहा और क्या कर रही है।आखिर इन सब की सुरक्षा के लिए वन बिभाग को सरकार लाखो रुपये आवंटित कर सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र की दौरा के लिए एक अलग हि फंड रहता है और वहा से तेंदुआ हो या किसी भी जंगली जानवर अगर ग्रामीण क्षेत्र या शहर के नजदीक आते है तो उन्हे तुरंत हटाकर वहा की वस्वस्था को अपने निगरानी मे वन विभाग को लेना पडता है ।फिर इस तरह की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश के साथ गुस्सा होना भी लाजमी है।लेकिन वन विभाग की सुस्ती और जवाब देही पर तो सवाल उठता हि है। बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को भी जीना मुश्किल हो गया है।आखिर अब ग्रामीण करे तो क्या करे । अब वन विभाग और जिला प्रशासन ही बेहतर बता पायेगा।

इधर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ले बताया की मृतक बच्ची के परिजन को पोस्टमार्टम के बाद चार लाख रूपये मुआवजा के रूप मे दिया जायेगा। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके पूर्व मे भी गढ़वा जिला के भंडरिया थाना अंतर्गत रोदो गांव में तेंदुआ ने बच्ची को मारा था। तेंदुआ हमेशा छोटे बच्चों को शिकार बनाता है। इसलिए बच्चों को सुरक्षित रखने की जरूरत है । जंगली क्षेत्र के लोग इस दिशा में सावधानी बरतें और जैसे ही तेंदुआ के होने की खबर मिले तत्काल वन विभाग को सूचित करें।


Share: