देश के शोषित पीड़ित जनता के मसीहा थे मान्यवर मुलायम सिंह यादव

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू।

देश के हजारों शोषित पीड़ित जनता के मसीहा थे मुलायम सिंह यादव ।उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कही। वे आज पलामू क्लब के प्रशाल मे देश के जाने माने समाज वादी नेता मुलायम सिंह यादव के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे ।श्री विशकर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के वंचित ,शोषित जनता के हक अधिकार तथा उनके मान-सम्मान एवं सुख समृद्धि के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। ऐसे मसीहा का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है ।वे राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन सरकार में देश के रक्षा मंत्री तथा तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का नेतृत्व किया ।

श्रद्धांजलि सभा मे दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते नेतागण।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि उनके निधन से देश और दुनिया के समाजवादी परिवार मर्मांत व शोकाकुल है । श्री सिंह का जन्म 1939 ईस्वी में एक अशिक्षित एवं निर्धन परिवार में हुआ था ।उन्होंने अपनी जिंदगी शिक्षक के रूप मैं प्रारंभ की तथा राजनीति और समाज सेवा में देश में मिसाल स्थापित किया ।उन्होंने 83 साल के आयु में दुनिया को अलविदा कहने से पूर्व उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया को प्रभावित करते रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए पलामू मीडिया प्रभारी सह समाजवादी नेता संतोष कुमार यादव ने कहा कि उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित पलामू क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में रवि यादव ,कैलाश यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह ,ईश्वरी मेहता, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजुउल हक, राशिद अहमद ,नरेश भईया सत्येंद्र प्रसाद यादव, वरिष्ठ राजद नेता धनंजय पासवान, जिला महासचिव कमलेश कुमार सिंह ,संतोष मेहता, जय शंकर ठाकुर ,बलराम प्रसाद यादव ,जय शंकर ठाकुर ,बलराम प्रसाद यादव, संतोष यादव, तौकीर आलम ,तनवीर आलम, सत्येंद्र यादव, हदीस अंसारी, मोहन यादव उदेश्वर राम ,सिराजुद्दीन अंसारी, फैयाज खान, मनोज ठाकुर ,रविंद्र यादव, विपिन यादव ,ओम प्रकाश गुप्ता, अखिलेश यादव ,इस्माइल अंसारी, मोहन यादव ,अखिलेश यादव, इस्माइल अंसारी ,अजय यादव, मालती देवी, शोभा देवी ,रूपा देवी, मुनारीक यादव ,हंसराज यादव, रविंद्र कुमार यादव ,नरेंद्र चौरसिया ,आनंद सिंह, श्रद्धानंद तिवारी ,राजेंद्र यादव, उमेश राम ,राम बचन यादव जी, डॉक्टर लवकुश यादव ,दीपक यादव, विजय यादव ,वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि सैकड़ों राजद के नेता उपस्थित थे।


Share: