मध्यप्रदेश में कई तरह का टैलेंट मौजूद है लेकिन आज हम इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है : कमलनाथ

Share:

देवदत्त दूबे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रतलाम में मीडिया से चर्चा के दौरान जो बातें उन्होंने साजा की :-

कमलनाथ : मध्यप्रदेश में कई तरह का टैलेंट मौजूद है लेकिन आज हम इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है।

कमलनाथ : यहाँ शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की व्यवस्था पंचायत से लेकर ,नगर परिषद ,नगर निगम ,नगर पालिका मंत्रालय तक मौजूद है।यहाँ हर ठेके में , हर काम में लेनदेन होता है।

कमलनाथ : शिवराज जी कहते हैं कि मैं खजाना खोल दूंगा , अरे इतने साल से क्या कर रहे थे ? कितना क़र्ज़ आज हमारे प्रदेश पर है। कांग्रेस की सरकार के समय जितना क़र्ज़ प्रदेश पर था , उतना तो आज ब्याज ही भरते हैं ,यह चिंता का विषय है।

कमलनाथ : इस चुनाव से देश के, प्रदेश के भाग्य का फैसला तो नहीं होगा लेकिन इस चुनाव से रतलाम व मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला जरूर होगा और मुझे यहां के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वह प्रदेश का भविष्य ज़रूर सुरक्षित रखेंगे।

कमलनाथ :आज तस्वीर सामने रख लीजिए ,आज हर वर्ग परेशान है।

कमलनाथ : मैं जनता से अपील करता हूँ कि वो सच्चाई का साथ दें।

कमलनाथ : घोषणाओं से ,नाटक ,नौटंकी से ,झूठ से गुमराह अब नहीं किया जा सकता है।
कमलनाथ : हम तो चाहते हैं कि शहर के बुद्धिजीवी , नागरिक ही शहर के विकास का नक्शा बनाये।

कमलनाथ : हमने तय किया है कि सफाई कर्मियों का निशुल्क बीमा होगा।

कमलनाथ :15 माह बाद हमारी सरकार प्रदेश में बन रही है।

कमलनाथ : यह लोग पुलिस ,प्रशासन ,पैसे के दम पर सरकार चला रहे है।

कमलनाथ : रतलाम ने भाजपा को क्या नहीं दिया , पार्षद से लेकर विधायक ,सांसद सब दिया और उसके बाद भी सबसे ज्यादा उपेक्षित रतलाम रहा।

कमलनाथ : नगर निगम के कर्मचारियों का भी हम नियमितीकरण करेंगे।

कमलनाथ : शिवराज जी तो हर चुनाव में किसी शहर को सिंगापुर बनाते हैं , किसी को क्या बनाते हैं।

कमलनाथ : हम अपने प्राकृतिक संसाधनों का लाभ नहीं ले पा रहे है।

कमलनाथ : हमारे देश की संस्कृति लोगो को जोड़ने की है , यही कांग्रेस की भी संस्कृति है।आज हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है , यह आज हमारे लिए बड़ी चुनौती है।

कमलनाथ : पहले धर्म पर , फिर समाज पर और अब भाषाओं पर भी आक्रमण हो रहा है।

कमलनाथ : हम हर नगर निगम में एक सलाहकार समिति बनाएंगे , जिसमें जनता के प्रतिनिधि होंगे , वकील, डॉक्टर ,इंजीनियर हम सभी को इसमें शामिल करेंगे।मैं खुद भी इसकी बैठक में शामिल होऊँगा।

कमलनाथ : कल मैंने विडीओ देखा कि किस प्रकार यहां के भाजपा के महापौर प्रत्याशी मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं , यह हमारे मतदाताओं को खुला अपमान है।

कमलनाथ : मुरैना में आपने देखा कि किस प्रकार एक अबोध बालक ,अपने मासूम भाई का शव लेकर एम्बुलेंस के इंतज़ार में बैठा रहा ,यह शिवराज सरकार का सिस्टम है।

कमलनाथ : शिवराज सरकार ने प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया है।

कमलनाथ : हमने तो रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में जीती, पर शिवराज जी ने तो झूठ बोलने में वर्ल्ड कप और ओलंपिक कप जीता है।

कमलनाथ : उनका तो बस एक ही काम है कि आओ झूठ बोलो, आओ घोषणा करो और जमकर नौटंकी करो।

कमलनाथ : रतलाम ज़िले में रोजगार के अभाव में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है।

कमलनाथ : निवेशक निवेश तभी करता है , जब विश्वास का माहौल होता है , जिसकी शिवराज सरकार में कमी है।

कमलनाथ : मुझे रतलाम याद है यह रेलवे का जंक्शन , यहाँ का नमकीन , यहाँ का सोना देश भर में प्रसिद्ध है लेकिन आज मुझे दुख हो रहा है कि इस महानगर में इतना बड़ा स्कोप था लेकिन विकास को लेकर यह क्षेत्र पिछड़ गया , जबकि यहां तो 5 इंजन की सरकार थी।

कमलनाथ : कैसा रतलाम हम चाहते हैं , इसका क्या विजन है , बढ़ती आबादी को देखते हुए हमें एक विजन के साथ अगले कई वर्षों का मास्टर प्लान बनाना होगा।

कमलनाथ : 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा ,सबसे ज्यादा संसद में रहा हूं।शिवराज मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं लेकिन मेरे ऊपर ना डंपर का , ना ई-टेंडर का कोई आरोप है।


Share: