पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रतलाम दौरे के दौरान “विज़न रतलाम” पर प्रबुद्धजनों से हुए संवाद के प्रमुख बिंदु

Share:

देवदत्त दूबे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रतलाम दौरे के दौरान “विज़न रतलाम” पर प्रबुद्धजनों से हुए संवाद के प्रमुख बिंदु इस प्रकार है:

-रतलाम का रेलवे जंक्शन , यहाँ का नमकीन , यहाँ का सोना देश भर में प्रसिद्ध है।

-यहाँ आकर बड़ा दुःख हुआ कि यह शहर आज विकास की दृष्टि से उपेक्षित है।जकीई

-जब में मुख्यमंत्री था तो मैंने कहा था कि यहां नमकीन क्लस्टर बनाएंगे।

-आज के युवाओं की सोच अलग है , वह आज रोजगार चाहते हैं और यदि उनका भविष्य ही अंधेरे में रहेगा तो वह प्रदेश का नव निर्माण कैसे करेगा ?

-रोज़गार निवेश से आता है , निवेश विश्वास से आता है , निवेश से आर्थिक गतिविधि बढ़ती है।

-मैंने इंदौर में उद्योगपतियों का सम्मेलन किया था।मैंने शिवराज जी की तरह समिट नहीं करी ,जिसमें हर साल लाखों-करोड़ों के निवेश के झूठे दावे किए जाते हैं।

-देशभर के उद्योगपतियों को मैंने उसमें बुलाया।उनसे प्रदेश में निवेश के लिए चर्चा की लेकिन निवेश जब आता है , जब विश्वास होता है।हमने उसी विश्वास के माहौल को बनाने का काम हमारी 15 माह की सरकार में किया।

-यदि कांग्रेस का महापौर रतलाम में बनता है तो हम एक पारदर्शी शहर सरकार बनाएंगे।

-किसी भी शहर के विकास के लिए एक विजन होना चाहिए लेकिन शिवराज जी के पास तो विजन नहीं सिर्फ़ टेलीविजन है।

-हर शहर के लिए एक विजन होना चाहिये कि कैसा विकास वहाँ के लोग चाहते हैं , कैसे उद्योग चाहते हैं , कैसी सड़के चाहते हैं , कैसा विकास चाहते हैं।

-आज शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बन चुकी है।आज कोई भी काम बगैर पैसे लिये नहीं होता है।पंचायत से लेकर नगर निगम ,नगर पालिका ,मंत्रालय सभी दूर बगैर पैसे के आज काम नहीं होता है।

-यदि ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य करता है तो उसके पीछे वह बहाना बनाता है कि उसे मोटा कमीशन ऊपर देना पड़ता है।

-हम हर नगर निगम में एक सलाहकार समिति बनाएंगे जिसमें जनता के बीच के लोग होंगे ,प्रोफेशनल होंगे ,इंजीनियर होंगे , डॉक्टर होंगे, अधिवक्ता होंगे ,व्यापारी होंगे।

-मैं शिवराज जी की तरह घोषणाएँ नहीं करता। हमने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की।

-हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया।

-आज प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है।

-रतलाम में तो 5 इंजन की सरकार थी तो फिर भी यह क्षेत्र आज विकास की दृष्टि से उपेक्षित क्यों ?

-आपने कोरना कॉल भी देखा।कितने लोगों को हमने – आपने खोया। जब मैंने कोरोना की बात की तो शिवराज उसका मजाक उड़ाते थे ,कहते थे कोरोना नहीं , यह तो कमलनाथ का डरोना है।

-आपने देखा कि क्या हालत रहे।लोगों की इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन-इंजेक्शन के अभाव में मौते हुई।

-मैंने ऑक्सीजन के लिए , रेमड़ेसिविर के लिये कई लोगों से चर्चा की , इसका प्रबंध कराया , कई जिलों में पहुंचाया।

-आप कमलनाथ का साथ मत देना ,कांग्रेस का साथ मत देना , मगर सच्चाई का साथ ज़रूर देना।

-रतलाम का भविष्य आपके हाथ में है।हम सब मिलकर रतलाम का नया इतिहास बनायेंगे।

-आपसे निवेदन है कि आपकी बात जहाँ-जहाँ हो सकती है ,वहां-वहां पर सच्चाई को लोगों को बताइएगा।


Share: