जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डेंगू की रोकथाम के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

Share:

अनिल कुमार पटेल।

डेंगू के मरीजों में वृद्धि वाले स्थानों पर साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव सहित अन्य समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित किया जाये-जिलाधिकारी।

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में डेंगू की रोकथाम के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहां पर साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव सहित अन्य समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नगर निगम, नगर पंचायत एवं विकास खण्ड तथा मलेरिया अधिकारी के डोमोस्टिक ब्रीडर चेकर टीम के माध्यम से सोर्स रिडक्शन के कार्य यथा गमले में पानी न एकत्रित होने देना, कुलर से पानी निकालना, पानी की टंकी आदि खुली है, तो उससे ढक कर रखना, जल-जमाव वाले स्थानों पर एण्टी लार्वा, पायरेथ्रम एवं मिट्टी के तेल के छिड़काव की कार्यवाही निष्पादित करायी जा रही है। सरकारी/प्राइवेट चिकित्सालयों में रैबिट टेस्ट के माध्यम से पाॅजिटिव मरीजों का तत्काल एलाइजा टेस्ट सुनिश्चित किया जाये, ताकि डेंगू के मरीजों की वास्तविक संख्या ज्ञात हो सके और उसका समुचित इलाज किया जाये। डेंगू के उपचार हेतु समस्त अस्पतालों में पर्याप्त मेडिकल उपकरणों सहित मैनपाॅवर की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी ए.के. सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Share: