ब्रेकिंग न्यूज़ : मछली खरीदने गए युवक की पेड़ में बांधकर की पिटाई
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
प्रतापगढ़। दोपहर मे लाठी डंडे से पीटने के बाद धरौली गांव के ग्रामीणों ने चोरी की नीयत से आने का आरोप लगा कर शाम को पुलिस को सौपा था । परिजनों ने कोहड़ौर थाने से युवक को लेकर आये थे घर।
परिजनों ने युवक की पिटाई के साथ साइकिल व 500 रुपये छीनने का लगाया आरोप। आज सुबह बलदेव गौतम की पिटाई की चोट देखकर ग्रामीण हुए आक्रोशित।

पीड़ित के परिजन ने एससी एससी आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की किया मांग। मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र मदाफरपुर गांव का है।