तमाम विवादों के बावजूद एमआर बांगुर अस्पताल का प्रदर्शन शानदार, एक सप्ताह में 200 कोरोना मरीज हुए ठीक
कोलकाता, 03 मई। आइसोलेशन में शव के साथ मरीजों को रखने को लेकर विवादों में आए कोलकाता के राजकीय कोरोना अस्पताल एमआर बांगुर तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए कोरोना पीड़ितों के इलाज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने रविवार को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में 200 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। यह शानदार रिकॉर्ड है। केवल सात दिनों में इतनी अधिक संख्या में मरीजों को स्वस्थ करने के बाद एमआर बांगुर अस्पताल ने रिकॉर्ड बना लिया है। अकेले शनिवार को 46 रोगी स्वस्थ हुए जिन्हें घर भेजा गया है।उल्लेखनीय है कि बांगुर अस्पताल में तमाम अव्यवस्था के आरोप लग रहे थे। आइसोलेशन वार्ड में बेड पर शव और उसके आसपास मरीजों का वीडियो वायरल हुआ था। मरीजों के परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि रिपोर्ट आने के बाद भी एक-एक सप्ताह तक परिजनों को इस बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। उसके बाद कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों को अस्पताल में भेजा गया था। केवल एक सप्ताह में 200 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद राज्य सरकार काफी खुश है। रविवार शाम तक और 40 लोगों को घर भेजा जाएगा।