कांग्रेसमें चौथे दिन निकाली गौरव यात्रा

Share:

प्रयागराज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज चौथे दिन भी गौरव यात्रा रोशन बाग के मंसूर अली पार्क से शुरू की यह यात्रा खुल्दाबाद गाड़ीवान टोला हिम्मतगंज होते हुए कर्बला चौराहे पर समाप्त हुई इस मौके पर लोग देशभक्ति के नारे लगा रहे थे तथा आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के अमर होने के नारे लगा रहे थे। राष्ट्रीय ध्वज लेकर आगे चल रहे थे। रास्ते में आम जनमानस बहुत ही खुशी से यात्रा में शामिल हो रहे थे और आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर खुशी का माहौल जाहिर हो रहा था यात्रा कर्बला चौराहे पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई
उक्त अवसर पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने आजादी हासिल की है उस आजादी को बचाए रखने का काम हम सबका है हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए लोकतंत्र को बचाए रखना है और देश को शिखर पर पहुंचाना है
उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने यात्रा में शामिल हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्त की है उसी प्रकार से हमें देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में सहयोग करना होगा। यात्रा में सर्वश्री फुजैल हाशमी, राजकुमार शुक्ला मोहम्मद असलम, अनिल कुशवाहा, तस्लीमुद्दीन जावेद, उर्फी ,अनूप त्रिपाठी, डॉ विनोद दीक्षित, विनोद सिंह ,अनूप सिंह,परवेज़ सिद्दीकी, अरशद अली अर्शी, मोहम्मद हसीन,अनूप त्रिपाठी, राकेश पाठक, विनय पाण्डेय, कैश उद्दीन तारा, मोहम्मद इरफान, रियाज अहमद, मोहम्मद अजमल राजू ,श्याम जी शुक्ला ,शशिकांत त्रिपाठी, मोहम्मद हामिद वारसी आसिफ शिव शंकर मिश्रा, नफीस कुरेशी,इरफान मिर्ज़ा जोशी, आशा देवी ,दरक्शा कुरैशी, रिजवाना बेगम, तालिब अहमद, विनय पांडे, इरशाद उल्लाह,अब्दुल शकूर, आदि सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे। प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन
अध्यक्ष ।


Share: