प्रयागराज में दो लड़कियों ने की समलैंगिक शादी , मामला पहुंचा थाने

Share:

उर्मिला शर्मा ।

बहरिया । बहरिया थाना के राजेपुर गजेहड़ी निवासी दीपचंद साहू की पुत्री प्रियंका साहू ने अपनी बड़ी बहन की नंद उमा साहू पुत्री जोखू लाल साहू निवासी खमपुर थाना मऊआइमा जो कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। 6 माह पूर्व ही दोनों ने कड़े धाम मंदिर में जाकर आपस में समलैंगिक विवाह कर लिया।

जिसका आज तक कोई लिखित प्रमाण नहीं है। शनिवार को दोपहर 1 बजे उमा साहू प्रियंका साहू के घर पहुंच कर प्रियंका साहू को अपने साथ ले जाने लगी।

जब उसके परिजनों ने उमा साहू से पूछा। कि तुम प्रियंका साहू को लेकर कहां जा रही हो। तो उसका जवाब था। कि हम इसको अपने साथ अपने घर सोरांव ले जा रही हूं। क्योंकि हम दोनों ने आपस में शादी कर रखा है और यह मेरी पत्नी है। जिस पर प्रियंका साहू के परिजन सहमत नहीं होते हुए थाना बहरिया दोनों को लिवा कर आए और इस घटना की लिखित तहरीर बहरिया थाने पर दी। मिली जानकारी के अनुसार उमा साहू बी एस सी कर चुकी हैं और सोरांव में रहकर मार्केटिंग का काम करती है।

जिसकी शादी वर्ष 2021 में भदरी सराय गोपाल थाना सोरांव मे अरविंद कुमार के साथ हुई थी। जो वर्तमान में दोनों का संबंध विच्छेद हो चुप है। वही प्रियंका साहू बी एस सी फाइनल की छात्रा है। इस विषय में प्रभारी निरीक्षक बहरिया से बातचीत करने के लिए फोन किया गया। तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि क्षेत्राधिकारी फूलपुर का कहना है। कि यह मामला असंवैधानिक है।

संवाददाता उर्मिला शर्मा प्रयागराज


Share: