कौशाम्बी:स्थानीय अखबार के खबर के असर से रेलवे अधिकारी ने मानवता का परिचय एक लाचार को हस्पताल भेज कर दिया।

Share:

एम के मिश्रा

भरवारी नगर पालिका परिषद इस्तिथ कस्बा क़े निवासी भिक्षु शिव नारायण पुत्र जानकी शरण 68 वर्ष काफी दिनों से कमर की हड्डी व एक पैर की हड्डी टूटने से भरवारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियो से भीख मांग कर किसी तरह मौत और जिंदगी के बीच जीवन यापन कर रहे थे। उनके ऊपर जब जनसंदेश टाइम्स के भरवारी संवाददाता की निगाह पड़ी तो इस एक अपाहिज व्यक्ति की खबर को अखबार में प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया। जिसको मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज एवम स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी ने तत्काल अपने अधिनिष्टि कर्मचारियों को उक्त मरीज के पास एम्बुलेंस भेजकर जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसका उपचार किया
जा रहा है।

उधर मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने अपने स्टेशन अधीक्षक जे पी सिंह व प्रभारी आर पी फ आर एस धयानि अपने हमराही रमेश यादव सहित पूरी टीम के साथ आकर डी आर एम जी के आदेश का शत प्रतिशत पालन करते हुए मरीज को लाद कर जिला अस्पताल भेजवाया जिससे लोगो मे डी आर एम साहब को बहुत बहुत धनयवाद दिया। धनयवाद देने वालो में जगदीश प्रसाद शिवहरे उर्फ विधयाक जी राकेश अरोडा, सुरेश लोहा, पिंटू रेडी, मेड बब्बू अग्रवाल, नफीस अहमद, अशोक नारायण तिवारी, अतुल कुमार राहुल, आदि दर्जेनो लोग है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *