जनता कर्फ्यू के दिन हरिपाल में लोगों से जबरन करवाया गया काम

Share:

तारकेश्वर (हुगली), 22 मार्च(हि. स.) रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन एक तरफ जहां पूरे देश में लोग अपने घरों से नहीं निकले तो वहीं पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली। हरिपाल विधानसभा के अंतर्गत सहदेव अंचल में मनरेगा के तहत काम करने के लिए लोगों को जबरन इंजन वैन पर बिठाकर लेकर जाया गया और उनसे काम करवाया गया। हालांकि सरकारी विज्ञप्ति जारी कर पहले ही बड़ी संख्या में एक साथ एक स्थान पर लोगों को इकट्ठा होने से मना किया गया है। इस घटना को स्थानीय युवकों ने जब अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

स्थानीय युवक संटू बारिक ने आरोप लगाया इलाके में लोगों को जनता कर्फ्यू के दिन जब उन्होंने काम करते हुए देखा तो वह इसका वीडियो बनाने लगे। इस कारण उनपर और उनके साथियों पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें चोट भी लगी है। इस मामले पर खबर लिखे जाने तक हुगली जिला प्रशासन (ग्रामीण) और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। भाजपा नेता सुबीर नाग ने आरोप लगाया कि कोरोना से लड़ने के लिए एक तरफ पूरा देश एक साथ मिलकर खड़ा हुआ है तो वही कुछ लोग अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *