कोरोना से मौत के बाद “सैफ अली” के संपर्क में आये लोगों की तलाश शुरू
– सिविल सर्जन ने कहा, मरीज के संपर्क में आये सभी लोगों को किया जायेगा क्वॉरेंटाइन – मुंगेर पहुंचा सैफ अली का शव, दफनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दी गाइडलाइन
मुंगेर, 22 मार्च (हि.स.)। पटना के एम्स में 38 वर्षीय मुंगेर के वासुदेवपुर ओपी के चुरंबा मोहल्ला के सैफ अली की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके बाद रविवार को मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के घर और पड़ोसियों के साथ ही उन होटल संचालकों और चिकित्सकों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है जिन लोगों के संपर्क में सैफ अली एक सप्ताह तक रहा था। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद सैफ अली ने मुंगेर के चार डॉक्टरों से भी चिकित्सीय सलाह ली थी। इसी बाच पटना एम्स से सैफ का शव पहुंचने के बाद मुंगेर प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने शव के दफनाने के लिए गाइड लाइन दी है।
बताया जाता है कि करीब 15 दिनों पहले सैफ अली कतर से मुंगेर जिला के वासुदेवपुर स्थित चुरंबा आया था। मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पुरूषोत्तम कुमार ने रविवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बताया कि जिला प्रशासन ने एक टीम गठित कर पता लगाने का आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के शिकार चोंरंबा मोहल्ला निवासी सैफ अली ने विगत एक सप्ताह से खुले रूप में मुंगेर के किन-किन चिकित्सकों से इलाज कराया, किस-किस पैथोलॉजी में जांच कराने गया और किन-किन लोगों के सम्पर्क में रहा। इसके साथ ही सैफ ने मोहल्ले और परिवार के किन-किन लोगों के बीच समय व्यतीत किया है, उन सभी लोगों की खोज कर सूची बनाई जा रहा है। उसके बाद जिला प्रशासन सभी को क्वारैंटाइन कर सभी इलाकों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया जायेगा।
सैफ के शव को पॉलीथीन पैक में सील कर मेडिकेटेड किट्स के साथ किया जायेगा दफनइसी बीच, पटना एम्स से सैफ का शव पहुंचने के बाद मुंगेर प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने शव के दफनाने के लिए गाइड लाइन दी है। परिजनों के साथ दो डॉक्टरों को इस काम में लगाया गया है। मोहम्मद सैफ अली के शव को पॉलीथीन पैक में डालकर सील कर दिया गया। सील्ड शव के साथ मेडिकेटेड किट्स लगाये गये हैं। शव-यात्रा में न्यूनतम लोगों को भाग लेने का निर्देश जारी किया गया है।
मुंगेर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनुरूद्ध प्रसाद ने बताया कि विगत एक सप्ताह में उन्होंने कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों का इलाज किया है। इसके बाद दोनों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। दोनों में एक मुंगेर शहर के बिंदवार मुहल्ला और दूसरा जमालपुर शहर का रहनेवाला है। दोनों हाल में दिल्ली से मुंगेर लौटे थे। दोनों को सर्दी, छींक, बुखार के साथ ही सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।