कौशाम्बी- आंधी में उखड़ा लाइट का पोल पश्चिम शरीरा इलाके की लाइटया व्यवस्था हुई खराब
लाइटिया व्यवस्था सुधारने के लिए रात के साये में परेशान हुए जेई चंद्रिका मौर्य!
कौशाम्बी: पश्चिम शरीरा में आंधी-बारिश ने फिर तोड़े पोल, बिजली गुल तेज आंधी चलने से पश्चिम शरीरा से टेवा रोड में बिजली पोल टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति दुरूस्त कराने के लिए बिजली विभाग के जेई रात के साये में कड़ी मशक्त कर रहे है।जिससे कि इलाके के लोगो को विद्युत पूर्ति जल्दी दी जा सके। इसी क्रम में संविदा कर्मी भी जेई चंद्रिका मौर्य के साथ लगे है।ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठीक होने में लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। कई बिजली के पोल टूटने से विभाग को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।