अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का क्षत्रिय मिलन समारोह संपन्न

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह भी रहे मौजूद ।

प्रयागराज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा प्रयागराज के गंगा पार स्थित सैदाबाद में एक क्षत्रिय मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही क्षत्रियों को जोड़ने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह उर्फ लल्ले सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को गंगापार व प्रदेश में ऊंचाइयों पर पहुंचाना उनका लक्ष्य है।

अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमने अपना पूरा जीवन अधिवक्ताओं के लिए समर्पित कर दिया है उन्होंने कहा कि हमारे क्षत्रिय समाज को जहां पर भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं दिन हो या रात खड़ा मिलूंगा।

कार्यक्रम में उपस्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रमों में करीब 12 वर्षों से आ रहा हूं। बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने कहा कि केवल क्षत्रिय कुल में जन्म लेने मात्र से कोई क्षत्रिय नहीं बन जाता उसके लिए कर्म करना पड़ता है।

उपाध्यक्ष एसके सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने से क्षत्रिय समाज में स्फूर्ति का संचार होता रहता है।

कार्यक्रम को प्रदेश के संरक्षक मानवेंद्र सिंह व एस एस परिहार ने भी संबोधित किया।
प्रदेश के महामंत्री व मात्र स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि जहां पर भी हमारी आवश्यकता क्षत्रिय समाज को पड़ेगी वह हमें निसंकोच याद कर सकता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष व विधि प्रकोष्ठ के महामंत्री राजकुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हमेशा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेती है और अपने पदाधिकारियों के साथ खड़ी रहती है।

प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष कृष्णन सिंह ने कहा कि क्षत्रियों की सहभागिता कार्यक्रम में देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह जी हैं उसको समाज ने मान्यता दी है और समाज के सभी लोग इससे जुड़कर एक नया आयाम स्थापित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगा पार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि गांव व ब्लॉक स्तर तक संगठन को पहुंचाना उनका परम लक्ष्य है ताकि एक एक क्षत्रिय जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है उसकी मदद की जा सके।

यमुनापार के अध्यक्ष अरुण सिंह बघेल ने कहा कि क्षत्रिय समाज के बेरोजगार युवकों व छात्रों के लिए उनका संगठन काम कर रहा है लोग अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़ कर समाज के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में और बैठकों का आयोजन किया जाएगा और एक-एक क्षत्रिय को जोड़ने का काम किया जाएगा।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश प्रचार मंत्री बृजेंद्र सिंह मनोज ने सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन अवन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रयागराज शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया संयोजक सौरभ सोमवंशी, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के महामंत्री अशोक सिंह, प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।


Share: