कौशांबी के स्वघोषित पत्रकार पर रंगदारी व हत्या के प्रयास मुकदमा दर्ज, पुलिस लीपापोती में जुटी!

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम पूरा हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन व्यापारियों के लिए धंधा करना आज भी कितना कठिन है, आज भी गुंडई से व्यापारी परेशान हैं। प्रयागराज मंडल में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मामला कौशांबी जनपद का है जहां पर अपने आप को पत्रकार बताने वाले जैगम हलीम, मतलूब व दो अन्य पर गुंडा टैक्स वसूलने के साथ-साथ हत्या के प्रयास समेत तमाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि मुकदमा थाना व पुलिस अधीक्षक के द्वारा दर्ज न किए जाने पर अदालत के द्वारा दर्ज करवाया गया है।
प्रयागराज के एक रियल स्टेट व्यापारी आरके साहू ने आरोप लगाया है कि जैगम हलीम व मतलूब उनकी जमीन जहां पर वह प्लाटिंग का काम करते हैं (जो कौशांबी के संदीपनघाट थाना अंतर्गत स्थित है जो पहले चरवा थाने के अंतर्गत था।) वहां पर आए और पैसे की मांग करने लगे गुंडा टैक्स देने से मना करने पर मारपीट किया और व्यापारी को बंधक बना लिया पैसे भी छीन लिए व्यापारी के भागने पर जैगम ने असलहे से फायर कर दिया। हालांकि व्यापारी को गोली नहीं लगी। इस मामले में आरके साहू ने बताया कि उन्होंने पुलिस विभाग को तमाम सारे प्रार्थना पत्र दिए परंतु कोई कार्यवाही ना होने पर उन्होंने अदालत के माध्यम से भारतीय दंड संहिता की धारा 34,384,392,427,323,504,506 व 307की प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।

परंतु बड़ा प्रश्न यह है कि प्राथमिकी दर्ज हो जाने के 15 दिन बाद भी कौशांबी के संदीपन घाट की पुलिस खाली हाथ है। आज तक उसने आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास तक नहीं किया पत्रकारों ने जब इस मामले पर विवेचना अधिकारी सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक उनसे मुकदमा दर्ज करवाने वाले वादी आरके साहू ने बात नहीं की है। दूसरी तरफ प्रयागराज की बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रयागराज के व्यापारी दहशत में है कौशांबी के यह दोनों आरोपी बाहुबली अतीक अहमद के करीबी बताए जाते हैं। जैगम हलीम अपने आप को पत्रकार बताता है परंतु गुंडा टैक्स की वसूली करता है ऐसा आरोप प्राथमिकी में लगाया गया है, साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों आरोपी अतीक अहमद की गद्दी बिरादरी के हैं और दोनों आए दिन वसूली का कार्य करते रहते हैं अब देखना यह है कि कौशांबी पुलिस दोनों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है?


Share: