कारगिल विजय भारतीय सेना के अदम्य साहस , समर्पण , कार्यकुशलता और त्याग के लिए सदेव स्वर्णिम अक्षरों में याद किया जाएगा : सीपी सिंह

Share:

डॉ अजय ओझा।

रांची, 26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिकों के सम्मान में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में डिप्टी पाड़ा कचहरी चौक से शहीद चौक तक कारगिल विजय पदयात्रा निकाला गया । इस अवसर पर युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम ,भारतीय सेना जिंदाबाद, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक अमर रहे के नारों से पूरा शहर गुंजमान करते हुए यात्रा निकाली इस अवसर पर रांची विधायक सी पी सिंह ने कहा आज के दिन को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल के दुर्गम पहाड़ों पर मुंहतोड़ जबाव देकर परास्त करने का काम किया था। कारगिल विजय भारतीय सेना के अदम्य साहस , समर्पण , कार्यकुशलता और त्याग के लिए सदेव स्वर्णिम अक्षरों में याद किया जाएगा और इस दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथी इस तरीके की यात्रा निकाल कर उस जीत को जश्न के रूप में मना रहे है इसके लिए में उनको बहुत बहुत बधाई देता हूं। बालमुकुंद सहाय ने कहा भारतीय सेना विश्व की सबसे मजबूत , साहसी और वीर सेना है कारगिल के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को जिस स्थिति में भारतीय सेना ने हराया था उसने पूरे विश्व को सोचने पर मजबूर कर दिया था की इतनी दुर्गम पहाड़ियों पर जहां पाकिस्तानी सेना को पहाड़ों के उपर होने का एडवांटेज था फिर भी भारतीय सेना ने खड़ी चट्टान पर सीधी चढ़ाई चढ़ कर उस युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया था।कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले सभी शहीद सैनिक सदैव अमर रहेंगे और उस युद्ध में भाग लेने वाले सभी जवानों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । इस अवसर पर नवीन जयसवाल ने कहा कारगिल जैसे दुर्गम स्थान पर विजय प्राप्त कर भारत की सेना ने पूरे विश्व को बताने का काम किया था कि भारतीय सेना क्या कर सकती हैं भारतीय सेना अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करने में जरा सा भी संकोच नहीं करती और जो भी आंख अपने देश के ऊपर उठेगी उस को मुंहतोड़ जवाब देने का भारत के वीर सैनिक काम करते है आज युवा मोर्चा रांची महानगर ने यात्रा निकाल कर बड़ा ही सराहनीय प्रयास किया है और इसके लिए मैं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि आप लगातार समाज के बीच इस तरीके का कार्यक्रम कर हमारे सैनिकों के त्याग और समर्पण को लोगों को बताते रहे । केके गुप्ता ने कहा भारतीय सेना हर परिस्थिति में अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है और अपने देश की ओर उठने वाले हर एक हाथ को काट कर फैंकने में जरा सा भी देर नहीं करेंगी। भारतीय सेना ने कारगिल के दुर्गम पहाड़ों पर जिस तरीके से पाकिस्तान को हराया वह हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का विषय है और हमारे जो भी सैनिक उस युद्ध में शहीद हुए थे वह सदैव हम लोगों के दिलों में रहेगें,आज जिस तरीके से हमारे युवा मोर्चा रांची महानगर के साथी इतना सुंदर कार्यक्रम अपने सैनिकों के सम्मान में कर रहे हैं , मैं सभी साथियों को अपनी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय , महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह, कार्यसमिति सदस्य मुनचुन राय ,संदीप वर्मा ,उमेश रंजन साहू, संजय जयसवाल,प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सतदेव मुंडा, महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल,जितेंद्र वर्मा, नीरज सिंह, महामंत्री वरुण साहू,बलराम सिंह,अनिता वर्मा, विनोद महत्तों, ओमप्रकाश पांडे,सुजीत शर्मा,उमेश यादव, सूर्य प्रताप ,प्रिंस कुमार, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रंजीत नाथ सहदेव,कुंदन कुमार, महामंत्री सचिन साहू,राहुल सिन्हा, मंत्री साहित्य पवन, ऋषि गककर,अभिषेक चौधरी, सनोज सिंह,पीयूष विजयवर्गीय,तुषार आरव,संजय चौधरी,धर्मेंद्र शुक्ला ,प्रिंस कुमार, उत्कर्ष वर्मा , विवेक कुमार, उज्ज्वल मिश्रा,सुमित पांडे, प्रदीप सिंह,रौनक राजपूत,राजू पांडे,साहिल कुमार,अमित साहू,सनी सिंह,पंकज श्रीवास्तव,रवि कुमार,अशोक यादव,सुमित मिश्रा, राहुल दुबे, सुमित दुबे ,रवि कुमार, आयुष सिंह, राहुल गुप्ता, नवेंदु उपाधाय,निपुण पांडे, सुमित दास तपन कुमार,अभिनव कुमार, सुमित सिन्हा , राहुल कुमार, सरोज पांडे, अतुल कुमार, जयंत सिन्हा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।


Share: