पाटन मे शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न।

Share:

बेनीमाधव सिंह

लोहिया चौक पाटन मे नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज सुबह मे संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छेत्रीय विधायक पुष्पा देवी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद पलामू मनोज कुमार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य यजमान सेमरी पंचायत के मुखिया श्रीमती सुमती देवी व शिव शंकर प्रसाद साहू ने पवित्र जल के साथ मंडप प्रवेश किया तथा विधिवत पूजन तथा षोडसोउपचार के बाद भगवान शिव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्नकराया। इस अवसर पर मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रंजीत प्रसाद विनोद प्रसाद विनय प्रसाद, सुरेश कुमार पांडे ,श्रीकांत पांडे ,केदारनाथ पांडे, मनोज पानडेय ललन कुमार पांडे कृष्णा पांडेय पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडे वर्तमान पाटन पश्चिमी जिला परिषद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए तथा कलश यात्रा से लेकर मंडप प्रवेश तक कमेटी के साथ रहे ।पाटन प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया चौक पर मंदिर निर्माण कमेटी ने 2 सालों के अथक परिश्रम तथा समर्पण भाव से कार्यक्रम को संपन्न कराने में तन मन धन लगातार काम करने के फलस्वरूप आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भी मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा सक्रियता आने वाले दिनों में भी बनी रहनी चाहिए तभी मंदिर की सार्थकता सिद्ध होगी ।आज सुबह में ही क्षेत्र के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर मंदिर स्थल से बेलाही तथा जिजोई दो नदियों के संगम से पवित्र जल यात्रा संपन्न कराने के बाद अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर 1 सप्ताह तक भागवत कथा का आयोजन का कार्यक्रम चलेगा इसको लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है कार्यक्रम में विधानसभा प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह युवा मंडल अभिषेक कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी ,रविंद्र कुमार सिंह, राधेश्याम मेहता ,जैनेंद्र मेहता उमेश कुमार सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह अंजय कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Share: