डीबीटी के जरिए खाते में जाएगी रकम
प्रयागराज। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि का अंतरण किया जाना निर्धारित है। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 06 मई को जिनके खाता संख्या के अंत में 4 या 5 अंक है, उनके खाते में धनराशि का अंतरण किया जायेगा। इसी प्रकार 08 मई को 6 या 7 अंक वाले तथा 11 मई को 8 या 9 अंक वाले खाताधारकों के खाते में धनराशि का अंतरण किया जायेगा। बैंक शाखाओं, बैंक मित्र प्वाइंट, एटीएम पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित ने हो इसलिए जिस दिन जिसके खाता संख्या के अंत का नम्बर हो, वह उसी के अनुसार बैंक शाखा, बैंक मित्र प्वाइंट या एटीएम जाकर धनराशि प्राप्त करे।