दीपक प्रकाश ने झारखंड के संदर्भ में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना के कार्यान्वयन, बच्चों में कुपोषण एवं महिलाओं में एनीमिया से संबंधित सवाल राज्य सभा में उठाए

Share:

डॉ अजय ओझा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड के संदर्भ में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना के कार्यान्वयन, बच्चों में कुपोषण एवं महिलाओं में एनीमिया से संबंधित सवाल राज्य सभा में उठाए।

दीपक प्रकाश ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी, इसकी नीतियां और देश को होने वाले लाभ पर भी उच्च सदन में प्रश्न पूछे।

रांची / नई दिल्ली, 17 दिसंबर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में झारखंड राज्य में हर घर बिजली से संबंधित केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन,राज्य में बच्चों के बीच व्याप्त कुपोषण तथा महिलाओं में कुपोषण की समस्या पर देश के उच्च सदन राज्यसभा में सवाल उठाए।

विद्युत और नवीन एवम नवीकरण ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गैर विद्युतीकृत घरों और शहरी क्षेत्रों में सभी गरीबों घरों को विद्युत कनेक्शन प्रदान कर के सार्वभौमिक घरेलू विद्युती करण प्राप्त करने के उद्देश्य से अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना की शुरुआत की है।

केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बताया कि 31मार्च 2019 तक छत्तीसगढ़ के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 18734घरों को छोड़कर सभी घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।

31मार्च 2019से पहले अभिचिन्हित झारखंड सहित सात राज्यों के लगभग 19.09लाख गैर विद्युतीकृत घरों में विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति दी गई थी। इसके तहत झारखंड में 31मार्च 2021तक शत प्रतिशत घरों में सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण हो चुका है।

इस योजना से देश भर में कुल 2.817 करोड़ घरों में विद्युतीकरण किया गया है जिसमे झारखंड के 17लाख30हजार 7सौ 08घर शामिल हैं।

झारखंड में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की उच्च प्रतिशतता

श्री प्रकाश के सवालों का उत्तर देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापक पोषण सर्वेक्षण के अनुसार झारखंड राज्य के 42.9% कम वजन के हैं जबकि 36.2% ठिगने और 29.1%दुबले हैं।

व्यापक पोषण सर्वेक्षण के अनुसार राज्य के 0से4वर्ष की आयु के बच्चों में अल्पवजन एवम दुबलेपन का प्रसार झारखंड में सर्वाधिक है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में भी झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं है। झारखंड में एनीमिया का प्रसार 6से59महीनो के बच्चों में अर्थात 5वर्ष तक के 67.5%बच्चों में जबकि 15से49वर्ष की 65.3%महिलाओं में व्याप्त है।

श्रीमती ईरानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण 2.0के तहत आहार विविधता,खाद्य फॉर्टिफिकेशन,ज्ञान की पारंपरिक प्रणालियों का लाभ उठाने और बाजरा के उपयोग को लोकप्रिय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इसके अलावा भारत सरकार ने जीवन चक्र दृष्टिकोण में महिलाओं ,बच्चों,और किशोरों में एनीमिया को कम करने के उद्देश्य से एनीमिया मुक्त भारत कार्यनीति शुरू की है,जिसमे 6×6×6छः आयु समूह, छः हस्तक्षेप और छः संस्थागत तंत्र शामिल हैं।
एनीमिया मुक्त भारत कार्यनीति के तहत छः पहलों में प्रोफिलैक्टिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट,समय समय पर डी वार्मिंग,वर्ष भर गहन व्यवहार परिवर्तन संचार अभियान, एनीमिया का परीक्षण और उपचार,डिजिटल तरीकों और देखभाल के बिन्दु का उपयोग,कार्यान्वयन को सशक्त बनाने केलिए अन्य संबद्ध विभागों और मंत्रालयों के साथ अभिसरण और समन्वय शामिल हैं।

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी और उपयोग की नीतियां तथा इससे देश को होने वाले लाभ के सवाल पर सदन में जवाब देते हुए केंद्रीय संचार मंत्री देबूसिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी केलिए 5उद्देश्य निर्धारित किए हैं जिसमे पारदर्शी प्रक्रिया के तहत स्पेक्ट्रम का बाजार निर्धारित मूल्य प्राप्त करना,स्पेक्ट्रम का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और जमाखोरी से बचना,इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, संबंधित सेवाओं के रोलआउट को बढ़ावा देना और डिजिटल संचार केलिए सतत और किफायती उपलब्धता सुनिश्चित करने केलिए स्पेक्ट्रम के इष्टतम मूल्य तक पहुंचाना शामिल है।

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बताया कि पिछली नीलामियों की तरह ही मोदी सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी 2022का आयोजन सैमुल्टेनियस मल्टीपल राउंड एसेंडिंग पद्धति से किया गया था। सभी 22लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र में कुल 72097.85मेगाहर्ट्ज एक्सेस स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई।

5जी स्पेक्ट्रम का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने केलिए सभी सफल बोलीदाताओं को स्पेक्ट्रम के आवंटन की तिथि से पांच साल की अवधि तक रोलआउट दायित्वों का पालन चरणबद्ध तरीके से करना होगा।

5जी नेटवर्क की बेहतर क्षमताएं उपयोग की विविध परिदृश्य सृजित करती हैं जिसमे एन्हांस मोबाइल ब्रॉड बैंड,अति विश्वसनीय और कम विलंबता,मैसिव मशीन टाइप संचार जो स्मार्ट सिटी और स्मार्ट होम एप्लीकेशनों जैसे आई वोटी संबंधित एप्लीकेशनों को समझने में मदद करता है।


Share: