कौशाम्बी में आज से मुफ्त राशन का वितरण कार्य शुरू

कौशाम्बी में आज से माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के क्रम में सभी प्रकार के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन का वितरण किया जाना है। यदि कोई कोटेदार आपको राशन कम दे या पैसा लेने का प्रयास करें तो तत्काल इस नंबर पर 6387244837 पर सूचित करें और सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है की आप अपने क्षेत्र में राशन की दुकान पे स्वयं जाकर अपनी देख रेख में राशन वितरित कराये।कही कोई गड़बड़ी लगे तो सूचित करे तत्काल कार्रवाई कराई की जाएगी।