नारा पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारी पस्त
बरौला में दी दबिश बरामद की कच्ची शराब
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये जा रहे कच्ची शराब अभियान में नारा पुलिस की लगातार छापेमारी से इन दिनों अवैध शराब का धंधा दम तोड़ दिया है। कई दिन से लगातार ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।
सदर कोतवाली के नारा चौकी इंचार्ज विनोद मौर्य मय हमराहियों संजय व अन्य के साथ बरौला गांव के दिनेश के घर में छापा मारा। जिसमे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में लिखा पढ़ी की गयी है। चौकी इंचार्ज विनोद मौर्य ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब बनाने के कारोबारियों के खिलाफ हमेशा चलते रहेगा। इलाके में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।