आनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राइव में शुआट्स के 18 छात्र-छात्राओं का चयन

Share:

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में तीन कंपनियों द्वारा आनलाईन कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें शुआट्स के 18 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। निदेशक कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग डा0 देवराज बाडुगू ने बताया कि विभिन्न कंपनियों से आनलाईन कैंपस ड्राईव आयोजित किये जाने के संबंध में विचार विमर्श हुआ था इस क्रम में तीन कंपनियों द्वारा साक्षात्कार एवं आनलाईन स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंपस ड्राईव आयोजित की गई। डा. बाडुगू ने बताया कि विक्ट्री टर्मिनल फाइनेन्स सर्विसेस (सेबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में 11 बच्चों को सफलता मिली जिसमें एमबीए के 8 बच्चे और एम0काम0 के तीन बच्चे शामिल हैं। इसी प्रकार ट्रैक्टर एण्ड फार्म इक्यूपमेंट लि0 में बी0टेक0 एग्रीकल्चर के छः बच्चों का चयन हुआ। डा. बाडगू ने बताया कि यू-सर्टीफाई में तकनीकी संपादक पद पद पर बीटेक कंप्यूटर साइंस की ख्याति पटेल का चयन किया गया। डा. देवराज बाडुगू के अनुसार आने वाले दिनो में कई अन्य कम्पनियों द्वारा आनलाईन कैम्पस ड्राइव आयोजित कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।शुआट्स कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव के आयोजन से विद्यार्थियों के बीच उत्साह का माहौल है। सफल बच्चों ने अपने चयन का श्रेय विश्वविद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा, शैक्षिक वातावरण के साथ फेकल्टी मेम्बर्स के मार्गनिर्देशन को दिया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *