वरिष्ठ पत्रकार अम्बिका पांडे को इंस्पेक्टर खेसरहा ने किया सम्मानित
रवीन्द्र श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग ।
सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम बकैनिहा निवासी वरिष्ठ पत्रकार अम्बिका पांडे को उनके घर पहुंच इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें शाल देकर सम्मानित किया। शिक्षा जगत से जुड़े श्री पाण्डेय जनवरी 1978 से अब तक निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने अपने अध्यापन कार्य 13 जुलाई 1966 से 30 जून 2006 तक के मध्य सर्वप्रथम जनवरी 1978 में स्वतंत्र भारत के तहसील संवाददाता के रूप में तथा 1990 से जिला संवाददाता के रूप में सेवा दिया ।वे जिले के पहले मान्यता प्राप्त पत्रकार थे। तत्पश्चात उन्होंने वर्ष 2000 के आरंभ से राष्ट्रीय सहारा के खेसरहा प्रतिनिधि के रूप में अब तक अपनी सेवाएं जारी रखा है। उनके 42 वर्ष लंबे पत्रकारिता के अनुभव को महत्व देते हुए थाना प्रभारी खेसरहा प्रदीप कुमार सिंह ने श्री पाण्डेय के 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उनके घर सहयोगीयों सहित पहुंचकर उन्हें शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भाव से जनता व शासन प्रशासन के मध्य एक ऐसे सेतु की भूमिका निभाते हैं जो समस्याओं का समाधान कराने में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करता है। उन्होंने श्री पांडे के स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना करते हुए लोगों से उनके प्रेरित होकर समाज के हितों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान श्री सिंह तथा उप निरीक्षक अजय यादव व अन्य सहयोगियों के साथ पत्रकार उदय भान पाठक, विकास शुक्ला, अमित पाण्डेय, विवेकानन्द पाण्डेय मौजूद थे। श्री पांडे को सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार राजेंद्र दुबे, रितेश बाजपेई, सुभाष चंद्र पांडे, शैलेश पांडे, मोहम्मद इरफान बा वाकर ,देवेंद्र धर द्विवेदी, विनय दूबे, राकेश त्रिपाठी, बलराम त्रिपाठी, राम नरेश चौधरी, राघवेंद्र मिश्रा आदि पत्रकारों ने प्रसन्नता जताते हुए श्री पाण्डेय के दीर्घायु होने की कामना की।