राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच बहराइच के जिला अध्यक्ष को कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
मनोज कुमार गुप्ता।
राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच बहराइच के जिला अध्यक्ष को कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया हैं। इस सम्मान को मिलने पर बलरामपुर जिले के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा बहराइच के जिला अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की है।
तुलसीपुर/बलरामपुर राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच बहराइच के जिला अध्यक्ष आनंद मोहन प्रधान को राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने पर देवीपाटन मंडल अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव एवं बलरामपुर जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित जिले के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा देश एवं विदेश के सभी कायस्थ समाज के लोगों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी जाती है साथ ही कायस्थ समाज के उत्थान के लिए प्रतिपल प्रयासरत रहना ही संगठन का उद्देश्य है । जिले के अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नारायण श्रीवास्तव, महासचिव अलीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, गोपी नंद श्रीवास्तव,अजीत श्रीवास्तव आदि लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।