बांसी सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना : बाइक चालक की मौत,कार चालक हिरासत में

Share:

रवीन्द्र श्रीवास्तव, अमित कुमार गर्ग।

बांसी सिद्धार्थनगर। थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी बस्ती हाईवे पर महोखवा चौराहे के निकट कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई जब कि उस पर सवार 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार चालक को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना खेसरहा अंतर्गत पूरन जोत गांव निवासी दुर्गा प्रसाद उम्र 38 तथा घनश्याम उम्र 25 नौगढ़ से अपने निजी बाइक से किसी कार्य से मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे बांसी बस्ती मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान बर्डपुर निवासी एक भाई बहन अपने निजी कार से आ रहे थे जैसे ही वे लोग महोखबा चौराहे के निकट पहुंचे दोनों में आपसी भिड़ंत हो गई। इससे बाइक चालक दुर्गा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उस पर सवार घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शैलेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शेषनाथ यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर और मृतक की बाड़ी को लेकर कोतवाली पहुंच गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *