विद्युत विभाग की मनमानी हड़ताल से चरमराया व्यापार, करोड़ों का नुक़सान, आम जनता निराश

Share:

जयति भटाचार्य।

प्रयागराज । विद्युत विभाग के कर्मचारी के दबंग हड़ताल से चरमराया व्यापार, करोड़ों का नुक़सान और आम जीवन अस्त व्यस्त प्रयागराज आज नगर के कई हिस्सों में बिजली ना होने के कारण शहर में व्यापार ठप रहा । नगर का होलेसेल व रीटेल काम प्रभावित हो गया। इन्वर्टर की छमता खतम हो जाने के बाद व्यापारी आनलाइन बिल नहीं बना सका जिससे ग्राहक भी लौटने लगें । अगर विद्युत व्यवस्था सूचारु रूप से ठीक नहीं चलेगी तो कल भी व्यापार में भारी नुक़सान रहेगा व सरकार के राजस्व में भी गिरावट आएगी ।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा व ज़िलाध्यक्ष मो० क़ादिर ने अपर ज़िलाधिकारी नगर श्री अशोक कनौजिया जी से इस गम्भीर विषय पे सम्पर्क किया । श्री कनौजिया जी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं बनी ।विधुत कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर इस समय असमंजस की स्थिति बनी हुई है एक तरफ़ जहां कहा जा रहा है विधुत कर्मचारियों की बातों को सरकार ने मान लिया है वहीं दूसरी ओर यह ख़बरें भी आ रही थी की
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन और ऊर्जा मंत्री से हुई वार्ता बेनतीजा रहीं हैं ऐसा भी सुन्ने में आरहा है कि बिजली कर्मचारियों ने फिलहाल कार्य बहिष्कार आंदोलन को आगे भी जारी रखने का फ़ैसला लिया है, इसमें सच्चाई क्या है अभी कुछ कहेपाना मुश्किल है ।
महामंत्री सोहैल अहमद ने कहा की अगर ऐसे हाई चलता रहा तो व्यपारी को सड़क पे उतरना पड़ेगा । सरकार और बिजली विभाग के बिजली विभाग की इस लड़ायी में आम जनता का क्या क़सूर आख़िर किस बात की सजा आम जनमानस को मिल रही है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *